सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लगभग 34-38 साल का एक व्यक्ति बाइक पर नजर आ रहा है। जिसने एक फॉर्मल शर्ट पहन रखी है और उसने दाहिने हाथ में एक बैंड पहन रखा है। आरोपी ने हैलमेट पहना हुआ था जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। 5 सितंबर को 55 वर्षीय गौरी लंकेश को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने बताया था कि गौरी की हत्या के दिन संदिग्ध तीन बार उनके घर के बाहर नजर आए थे। यहां तक की उन्हें गोली मारने से 30-45 मिनट पहले भी एक संदिग्ध घर के बाहर घूमता नजर आ रहा है। गौरी की हत्या के मामले में कर्नाटक सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती है। राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने गौरी लंकेश हत्याकांड में क्लू देने वाले को 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है।