दिल्ली में सोनू सूद और यो यो हनी सिंह की फिल्म “फतेह” का गाना हिटमैन रिलीज हुआ

0
14
Spread the love
Spread the love

New Delhi : फिल्म अभिनेता सोनु सूद की आने वाली फिल्म फ़तेह का गाना हिटमैन और टीजर दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में में रिलीज हो गया है। इस अवसर पर सोनू सूद अगर यो यो हनी सिंह दोनों मौजूद थे। सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म फतेह का दूसरा ट्रैक हिटमैन जो एक धमाकेदार, डांस एंथम है।यो यो हनी सिंह का गाना हिटमैन लियो ग्रेवाल के बोल और बॉस्को मार्टिस की बेहतरीन कोरियोग्राफी में बनाया गया है। यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर काम करने पर सोनू सूद ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा , यह सफ़र तब शुरू हुआ जब हम दोनों पंजाबी

सालों पहले चंडीगढ़ में मिले थे। हनी का संगीत उस समय भी सड़कों की धड़कन था और आज भी है।
हिटमैन के लिए उनके साथ काम करना ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने साथ दिया हो। हनी सिंह ने कहा, मैं सोनू सर को 16 साल से भी ज़्यादा समय से जानता हूँ। तब उन्होंने कई फिल्म प्रोड्यूसर से मेरे लिए बात की मेरे बारे में बताया और मुझे फिल्मों में काम दिलाने की बहुत कोशिश की जब फतेह की बात आई तो मैंने उन्हें एक रफ गाना सुनाया था उन्होंने बोला मैं इसे अपनी फिल्म में लेना चाहता हूं मैंने बोला नहीं पाजी फतेह के लिए मैं स्पेशल गाना बना कर दूंगा आपको जो मैंने गाना सुनाया था वह फास्ट फूड था मैं आपके लिए स्पेशल पंजाब का सांग बना कर दूंगा हिटमैन मैने सोनू सूद के लिए स्पेशल गाना नहीं पंजाब का सरसों साग बनाया है जो धमाल मचाएगी।

ज़ी स्टूडियोज़ के उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद द्वारा निर्मित और अजय धामा द्वारा सह-निर्मित,फ़िल्म फ़तेह, साइबर अपराध के खिलाफ़ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here