पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत छः शिविरो का सफल आयोजन

0
1200
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी ने पूर्वी दिल्ली की आठ विधानसभाओं में सिलसिलेवार लगे छः शिविरों के सफल आयोजन और सहयोग हेतु सभी कार्यकर्ताओ व अधिकारिायो को धन्यवाद दिया व बताया कि जल्द ही यंत्र वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा जिसमें सभी को यंत्र का वितरण किया जाएगा। जांच शिविरो की श्रंखला में आज का अतिंम शिविर नगर निगम सामुदायिक भवन राजगढ़ कालोनी, गांधी नगर में हुआ। रोज की भांति आज के शिविर में भी सेकड़ों वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिकों ने अपने जरूरतानुसार बैसाखी, वाॅकर, कान की मशीन, चश्में, ट्रायपाॅड, दांत आदि हेतु जांच कराई।

जांच शिविर कार्यक्रम में निगम पार्षद कंचन महेश्वरी, रोमेश गुप्ता व श्याम सुंदर अग्रवाल तथा कृष्ण भारद्वाज, जितेन्द्र चैधरी, प्रताप परिहार व सशील चतुर्वेदी, अतुल गुप्ता, प्रशान्त तिवरी व रविन्द्र अग्रवाल तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here