Lucknow News : यूपी पुलिस ने सीएम आवास के बाहर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग से लगने वाली सड़क पर एक चेतावनी लिखा बोर्ड टांग दिया है। बोर्ड पर लिखा गया है कि इस वीआईपी क्षेत्र में फोटो लेना व सेल्फी खींचना दंडनीय अपराध है। अत एेसा करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार 5 कालिदास मार्ग के गेट पर लगा ये चेतावनी लिखा बोर्ड कई लोगों को चौंका रहा है। क्योंकि यह वह जगह है जहां न सिर्फ लोग तस्वीरें खिंचवाते रहे हैं, बल्कि सेल्फी भी लेते रहे हैं। इस वजह से ये आदेश लोगों के गले नहीं उतर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि क्या सेल्फी लेने से सीएम की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
बता दें कि जिस दिन लोगों के लिए चेतावनी टांगी जा रही थी उसी दिन विधानसभा में संगठित अपराध के खिलाफ UPCOCA बिल भी पेश किया गया। जहां अखिलेश इस बिल का विरोध कर रहे थे, वहीं इस चेतावनी को लेकर उन्होंने चुटकी भी ली। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि ‘नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!’