New Delhi News, 11 Oct 2018 : तैमूर नगर हत्याकांड में कार्यवाही हेतु रूपेश के पारिवारिक सदस्यों संग प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद पूर्वी दिल्ली महेश गिरी के नेतृत्व में आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
सांसद महेश गिरी ने बताया कि तैमूर नगर हत्याकांड में शहीद हुए रूपेश बसोया ने समाज के हित में काम करते हुए अपने प्राण गवाए इसके लिए उन्हें शाहिद का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्याकांड की सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए व तैमूर नगर व फ्रेंड्स कॉलोनी के साथ बसे इस झुग्गी क्लस्टर, जहाँ ड्रग्स की तस्करी की जाती है, का जल्द से जल्द स्थानांतरण किया जाना चाहिए।
सांसद ने बताया कि इन्ही मांगो को लेकर आज हम सभी आदरणीय राजनाथ सिंह जी से मिले व ज्ञापन दिया। उन्होंने इसके लिए तत्काल प्रभाव के कार्यवाही का आश्वासन दिया है।