New Delhi News : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी को लेकर उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग राज्य में 2 चरणों में चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान आज कर सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 जनवरी को पूरा हो रहा है। चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही कर चुका है।
हिमाचल में नौ नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने सिर्फ हिमाचल चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी और गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान को टाल दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त आंचल कुमार ज्योति ने कहा था कि दोनों राज्यों के चुनावों के परिणाम एक दिन ही जारी किए जाएंगे लेकिन गुजरात चुनाव का ऐलान बाद में किया जाएगा। इतना ही नहीं, गुजरात में चुनाव तारीखों के ऐलान में देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार जानबूझकर चुनाव तारीखों के ऐलान में देरी कर रही है, ताकि लोकलुभावन घोषणाओं के लिए मौका मिल सके।