UP: बांदा के पास वास्को डि गामा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 20 अन्य घायल

0
1613
Spread the love
Spread the love

Uttar Pradesh News :  वास्को-डि-गामा से पटना आ रही वास्को-डि-गामा-पटना एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं, रेल मंत्री ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश भी दिए हैं। रेलवे मंत्रालय ने इस हादसे में मरने वालों के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर घायलों के लिए एक लाख व समान्य रूप से घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

यह हादसा मानिकपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2 पर हुआ। जहां, 12741 वास्को-डि-गामा – पटना एक्सप्रेस के 13 डब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा सुबह 4:18 बजे हुआ, जिसमें एक बोगी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी इलाहाबाद से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

रेलवे बोर्ड चेयरमैन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह ही इलाहाबाद पहुंचे थे, पर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्पेशल ट्रेन से मानिकपुर के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे में बिहार के बेतिया के पिता-पुत्र की मौत हो गई है।

मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकती है और सतना से निकलकर मानिकपुर स्टेशन से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ है। बाकी यात्रियों को विशेष ट्रेन से रवाना कर दिया गया है। हादसे की वजह से दो ट्रेने रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, प्लेलफॉर्म पर हादसा होने की वजह से दूसरे ट्रैक निकाली जा रही हैं। इस ट्रेन में पुरानी तकनीक के आईसीएफ कोच लगे हुए थे, जिस वजह से डब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए। कहा जा रहा है कि अगर कोच एलएचबी तकनीक वाले होते, तो जानमाल का इतना नुकसान नहीं होता।

मानिकपुर के डीएम ने कहा कि मौके पर मेडिकल वैन रवाना कर दी गई है। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अब तक मौके पर कोई राहत कार्य शुरू नहीं हो सका है। रेलवे के डीजीपीआरओ अनिल सक्सेना ने इस हादसे पर कहा कि ट्रैक फ्रैक्चर होने के कारण यह हादसा हुआ।

इलाहाबाद से रेलवे के बड़े अधिकारी सड़क के रास्ते मानिकपुर पहुंच रहे हैं। घायलों में सात की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

हेल्प लाइन नंबर
इलाहाबाद 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
मिर्जापुर 05442-1072,05442-220095, 220096
चुनार 05443-1072, 05443-222487,222137,२९००४९

अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा रेल हादसा हुआ था। पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए थे। हादसा 19 अगस्त शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ था। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here