मानव रचना के 200+ छात्र और फैकल्टी मेंबर्स ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में भाग लिया

0
590
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 3 फरवरी, 2022 : 15 अगस्त, 2022 को देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 75वीं वर्षगांठ से एक साल पहले यानी 15 अगस्त 2021 से कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। युवा शक्ति और योग शक्ति को भारत के भविष्य के रूप में दिखाते हुए मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज ने आज “75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान” में हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सभी के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव और एफआईटी इंडिया आंदोलन के तहत इसका आयोजन किया गया । इसमें 200 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों ने भाग लिया।

सत्र का संचालन मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के श्री मनीष, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ किया, जिसमें उन्होंने सूर्य नमस्कार के प्रत्येक चरण के बारे में बताया। दैनिक आधार पर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करने के महत्व को भी साझा किया गया।

इसके बाद डॉ. शोभा श्रीवास्तव- उप निदेशक सीडीपी और प्रमाणित प्रशिक्षक, आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा पंच कोष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here