February 20, 2025

फिजिक्स वाला के 550+ विद्यार्थियों ने आईसीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 90% व उससे अधिक अंक अर्जित किए

0
55855895159513 copy
Spread the love

15 मई, नई दिल्ली: भारत में जन-जन तक शिक्षा पहुँचाकर शिक्षा का रूप बदलने के लिए प्रसिद्ध अग्रणी एड-टेक कंपनी, फिजिक्स वाला (पीडब्लू) के विद्यार्थियों ने आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम दिए हैं। पीडब्लू के 350 से अधिक विद्यार्थियों को 90% से अधिक अंक और 200 से अधिक विद्यार्थियों को 95% से अधिक अंक मिले हैं।

सर्वोच्च रैंक्स दिव्या कटारिया (99%), कौस्तुव आइच (98.8%), सुवोजीत सेनगुप्ता (98.8%), अमाव गुप्ता (98.2%), रितिका गुप्ता (98.2%), आशीष कुमार (98.2%), आज़ाद अंसारी (97.8%), शांभवी (97.8%), शशांक शेखर (97.6%), आयुषी गुप्ता (97.4%), प्राची प्रिया (97.4%), अर्श शास्त्री (97.4%), संस्कार तगाड़े (97.2%), हर्षित गर्ग (97%) , श्रेयन (97%), शांतनु शुक्ला (96.8%), अभिमन्यु रे (96.8%), और अर्पण धारा (96.6%) आदि को मिली हैं, जिन्होंने फिजिक्स वाला के विक्ट्री 2024 बैच से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आईसीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए नए मानक स्थापित कर दिए।

पीडब्लू के संस्थापक और सीईओ, अलख पांडे ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने बेहतरीन एकेडेमिक प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय हमारे समर्पित टीचर्स के मार्गदर्शन और उनकी प्रतिबद्धता को जाता है। पीडब्लू में हमें युवा बच्चों का मार्गदर्शन करने और उन्हें एकेडेमिक सफलता की ओर ले जाने पर गर्व है। इस बड़ी उपलब्धि से एक सुलभ, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को बल मिलता है, जो विद्यार्थियों को अपनी पूरी क्षमता का विकास करने में समर्थ बनाती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *