623 विभूतियों को छठ सेनानी सम्मान से नवाजा गया, छठ सेनानी सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न

0
862
Spread the love
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ स्थित गांधी मेमोरियल ऑडिटोरियम प्यारे लाल भवन में छठ महापर्व समन्वय मंच द्वारा प्रथम छठ सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें 623 विभूतियों को छठ सेनानी सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ. पी.के. भारती वाइस चांसलर, ग्लोकल यूनिवर्सिटी, डाॅ. राकेश यादव, वाइस चांसलर, श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी, डाॅ. प्रदीप कुमार एडमिशन डायरेक्टर, ग्लोकल यूनिवर्सिटी, जे.पी. चीफ कमर्शियल मैनेजर, न्याय एवं न्यायपालिका, भारतीय रेलवे, कुमार मुकेश, मा.से. बार काउंसिल ऑफ दिल्ली, नलिनी रंजन, पीआरओ, आईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली, संजय सरन, आईआरएस, पूर्व चीफ कमिश्नर कस्टम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। छठ महापर्व समन्वय मंच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली प्रदेश के सभी छठ आयोजकों का सांझा एकल मंच है।

इस अवसर पर छठ महापर्व समन्वय मंच के संयोजक रजनीश झा ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देष्य दिल्ली में जितनी भी छठ आयोजित समिति है चाहें वह रजिस्टर्ड है या अन रजिस्टर्ड है, उनको सम्मानित करने का  है  । अभी तक आपने देखा होगा कि छठ सम्मानित आयोजक समितियों दुनियां को सम्मानित करता है पर उनको कोई सम्मानित नहीं करता है। हमारा उद्देय उनको सम्मान प्रदान कराना है तथा यमुना छठ घाट में छठ मनाने पर जो रोक लगी हुई है इस हटवाना, क्योंकि हरियाणा व उत्तर प्रदेश में छठ हो रहा है और दिल्ली के जितने बाॅर्डर पड़ रहे उसमें छठ पर्व नहीं हो रहा है यह एक दुखद विषय  है, क्योंकि यह पर्व ही नदियों का पर्व है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य संगठन का पूरी दिल्ली के छठ समितियों को संगठित करके एक मंच पर लाने का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्मान समारोह के प्रति लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला तथा समारोह दौरान सभी लोगों को नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक की शपथ भी दिलाई।

इस सम्मान समारोह में समिति के संयोजक रजनीश झा, सह संयोजक धनज्जय सिंह, राजकुमार सिंह, अनीश कंठ, शैलेन्द्र पाण्डेय, रमेश चैधरी, अमित यादव, अनिल झा, अविनाश कुमार, राम दुलार कुशवाहा, रितेश सिंह राणा, कमला कांत झा गजेंद्र ओझा सहित कई गणमान्य लोग इस सम्मान समारोह को सफल बनाने अहम योगदान दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here