लक्ष्य साक्षरता मिशन एनजीओ द्वारा एक मुहिम शुरू की गई जिसमें बच्चों को फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी

0
535
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 06 July 2021 : कोरोना वायरस की हालात को देखते हुए कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन भी मानव जाति की रक्षा के लिए अलग-अलग क्षेत्र में फ्रंट वारियर के रूप में कार्य कर रहे हैं वहीं गैर सरकारी संगठन लक्ष्य साक्षरता मिशन एनजीओ की पूरी टीम भी पिछले कई दिनों से समाज सेवा में लगी हुई है सोमवार को एनजीओ टीम द्वारा पटेल नगर के बलजीत नगर एमसीडी स्कूल के बाहर निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग कैम्प लगाया गया जिसमें 10वीं 11वीं 12वीं कक्षा वाले बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे बच्चे घर बैठकर कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ उठा सकते हैं आज के समय में शिक्षा का ज्ञान काफी महत्वपूर्ण हैं कोरोना की वजह से जो शिक्षा का नुकसान स्कूली छात्रों का हुआ है उसकी भरपाई होने में तो वक्त लगेगा इसी को देखते हुए मनोज मल्होत्रा ने अपनी एनजीओ टीम से चर्चा की जिसमें बताया कि लक्ष्य साक्षरता मिशन की ओर से हर क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाए ताकि क्षेत्र के बच्चे कुछ ज्ञान ले सके और आगे बड़े इसी तरह से हमारी टीम हर जगह निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करेगी दिल्ली प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी राम सोलंकी ने कहा की लक्ष्य साक्षरता मिशन एनजीओ टीम काफी मेहनत कर रही हैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए पहले कोरोना की दूसरी लहर में पूरी टीम ने अपने क्षेत्र को सैनिटाइजर किया अब बच्चो की ओर देखते हुए हर बच्चे तक यह जानकारी पहुंचाने में पूरा पूरा सहयोग कर रही हैं मुख्य रूप से मौजूद रहे अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा, दिल्ली प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी राम सोलंकी, सुखराज, सोनू, ममता, बबीता, इत्यादि सभी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here