राजधानी दिल्ली के उमराव रिसोर्ट में फैशन शो का आयोजन किया गया

0
1280
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : राजधानी दिल्ली के उमराव रिसोर्ट में फैशन शो का आयोजन किया गया । स्काईवॉक एंटरटनेमेंट द्रारा किया गया ये फैशन शो इंडिया के युवाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां उनकी राहें यहां से निकलकर टीवी और बॉलीवुड की दुनिया तक ले जाती है। इस शो जज करने बॉलीवुड के दबंग फिल्म सीरिज के डायरेक्टर अरबाज खान पहुंचे, यहां पहुंचकर उन्होंने कंटेस्टेंट्स की हौसला अफजाई की और उनको बॉलीवुड में आने के कई टिप्स दिए। शो के आर्गेनाइजर्स अंकिता और मनीष ने एक फिर आने वाले वक्त में नए युवाओं को फिर एक फ्लेटफॉर्म देने का एलान किया। अरबाज खान के साथ साथ बीबीटी टॉय्ज के ओनर जतिन आहूजा, सेन्डोज क्लब के ओनर गुरमीत, रुसी डायरेक्टर श्वेतलाना फोक्स भी जुरी का हिस्सा रहें।

 

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here