दिल्ली में फिल्म ‘कडे ददे दीया कडे पोते दियां’ का प्रमोशन के लिए जुटे कलाकार

0
449
Spread the love
Spread the love

New Delhi : पिछले दिनों दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में फिल्म ‘कड़े दड़े दीया कैडे पोते दियां’ का प्रमोशन किया गया। इस में हरीश वर्मा और सिम्मी चहल की मुख्य भूमिकाएं हैं। 14 जुलाई 2023 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में निर्देशक लाडा सियान घुमन और निर्माता करण संधू और धीरज कुमार भी शामिल हुए।
इस मौके पर अभिनेता हरीश ने बताया, ‘फिल्म माता-पिता और बच्चों के बीच जेनरेशन गैप को दर्शाती है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने घर पर सभी के साथ आनंद ले सकते हैं।’ वहीं, अभिनेत्री सिम्मी चहल ने बताया, ‘मैं पहली बार प्रमोशन के लिए दिल्ली आई हूं। मैं इस फिल्म की रिलीज को लेकर ब​हुत रोमांचित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। मैं इसमें कमल नामक युवती की भूमिका निभा रही हूं जो गुगु नामक लड़के से शादी करना चाहती है, लेकिन गुगु की दादी नहीं चाहती कि हमारी शादी हो। मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म देखकर खुश होंगे।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here