एक्ट्रेस एकता जैन ने नैसर्गिक रंगों के साथ होली के लिए शूट किया

0
1659
Spread the love
Spread the love

New Delhi news, 16 March 2020 : एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन जिसने कई टीवी सीरियल, स्टेज प्ले, रैंप शो और फ़िल्म में काम किया है और कई भाषा बोलती हैं -हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, संस्कृत और मराठी, इन्होने आज आओ बहन चुगली करें एपिसोड की शूट के लिए नैसर्गिक रंगों का इस्तेमाल किया। ये शूट के लिए एकता जैन ने रुक्मणि का किरदार किया। एकता जैन ने शूट करते समय लोगों को नैसर्गिक रंगों के बारे में बताया और कहा की होली में रंग दोस्तों को लगाएं ना की जानवरों को। एकता जैन आजकल टिकटॉक पे भी काफी मशहूर हैं, इनके सवा छे लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं और ६.६ मिलियन हार्ट हैं। एकता जैन आनेवाली कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में भी नज़र आएँगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here