Adda247 ने दृष्टिबाधितों के लिए कंटेंट तैयार करने हेतु Indic-AI से मिलाया हाथ

0
1071
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 14 May 2020 : May xx 2020 हर स्टूडेंट तक क्वालिटी एजुकेशन को पहुंचाने का मिशन लेकर चलने वाली भारत की सबसे बड़ी कम्पनी Adda247 ने Indic-AI के साथ मिलकर देश के उन सभी स्टूडेंट्स की मदद के लिए कंटेंट तैयार करने की ज़िम्मेदारी ली है, जो आप और हमारी तरह देख नहीं सकते. देश का सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला EduTech प्लेटफार्म , टेक्नोलॉजी से लेस फाउंडेशन Indic-AI को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंटेंट प्रदान करेगा, जिसे आगे AI और डीप-लर्निंग के साथ देखने में अक्षम स्टूडेंट्स (visually impaired students) के पढ़ने योग्य कंटेंट बनाने में प्रोसेस किया जाएगा.

यह उदार व्यापारिक साझेदारी दिव्यांग स्टूडेंट्स के सामने आने वाली वित्तीय और शैक्षिक समस्याओं को हल करने में काफी मददगार साबित होगी. यह साझेदारी उस सबसे बड़ी समस्या को हल करने में सहायक होगी, जो ख़ास तौर पर दृष्टिबाधितों को उनकी ज़रूरत के अनुसार कंटेंट या स्टडी मटिरियल का नहीं मिल पाना है. और अब यह साझेदारी उनकी लर्निंग से जुडी सभी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकेगी.

इस पहल का फोकस, दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए कंटेंट को आसानी से इस्तेमाल करने और समझने में मदद करने पर है। इस साल, दोनों एडुटेक पार्टनर्स विशेष रूप से उन दृष्टिबाधित स्टूडेंट्स के लिए कंटेंट बनाने पर फोकस करेंगे, जिनका विज़न 40% से अधिक है. साथ ही, अगले साल उन दिव्यांग स्टूडेंट्स को भी इस हाई क्वालिटी के कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा, जो सुनने और बोलने में अक्षम हैं. दृष्टिबाधित स्टूडेंट्स अपने लैपटॉप / मोबाइल फोन पर एम्बेडेड स्क्रीन रीडर के माध्यम से आसानी से इस कंटेंट का प्रयोग कर सकते हैं.

Indic-AI की ओर से फ्री कंटेंट ऑफर पाने के लिए फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मई, 2020 से शुरू होगा। Adda247 भारत में पहला और सबसे बड़ा आसानी से एक्सेस देने वाला (accessible education platform) एजुकेशन प्लेटफार्म है, जो 5-29 वर्ष तक के आयु वर्ग के बीस लाख से भी ज्यादा दिव्यान्गों को एक्सेसेबल कंटेंट दे रहा है.

Adda247 के फाउंडर, श्री अनिल नागर ने इस पर अपने विचार रखते हुए कहा, “एक स्टूडेंट्स पर फोकस करते हु काम कनरे वाली edutech फर्म होने के नाते, हम अपने यूज़र्स को हमेशा बेस्ट और नया कंटेंट देने का प्रयास करते रहे हैं। इस संयुक्त पहल से हम अपने मिशन में एक कदम आगे बढ़ने के साथ-साथ व्यावसायिक उद्देश्यों को साकार करने में और मददगार होगी. हम केवल देश के लाखों दिव्यांग छात्रों को सही कंटेंट का यूज़ करने के लिए तैयार करके, हर छात्र तक उसकी जरूरतों के अनुसार, अपनी मदद पहुंचाने के अपने फ़र्ज़ को पूरा कर रहे हैं.

Indic-AI की फाउंडर मिस सरिता चंद का भी कहना है, “ मेनस्ट्रीम की जानी-मानी एडुटेक कंपनी Adda247 के साथ Indic-AI की साझेदारी एक विशेष कंटेंट को तैयार करने में मदद करेगी, जो दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए आसानी से उपलब्ध होगी. इससे उन्हें हाई क्वालिटी की एजुकेशन प्राप्त करने में मदद मिलेगी, इसके आलावा उन्हें अलग से कुछ खर्च भी नहीं करना होगा. जिससे उन्हें मेंटरशिप और रोजगार सहायता के अवसर भी मिलेंगे. हम डीप लर्निंग और टेक्नोलॉजी बेस्ड सोल्यूशंस को भी साथ लेकर चल रहे हैं, ताकि कंटेंट को एक्सेस्ब्ल बनाने में आई लागत को कम किया जा सके और दिव्यान्गों के लिए हमारे इस काम को स्केलेबल बनाया जा सके। यह एक ऐसी पहल है, जो भारत के दिव्यांग स्टूडेंट्स को सशक्त बनाने की दिशा में बहुत दूर तक जायेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here