श्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार के निवास स्थान पर दिल्ली की रामलीलाओं के पदाधिकारी का स्नेह भोज संपन्न

0
156
Spread the love
Spread the love

New Delhi : दिल्ली श्री रामलीला महासंघ एवं लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि माननीय श्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार के सानिध्य में उनके निवास स्थान पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी का एक स्नेह भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ| जिसमें लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार, महामंत्री सुभाष गोयल ने रक्षा मंत्री जी को हनुमान जी की गदा, राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया| रामलीलाओं में आने के लिए निमंत्रण दिया| श्री अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि माननीय राजनाथ सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु श्री राम हमारे जीवन के आधार एवं स्तंभ है प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है आप सभी मेरे निवास स्थान पर पधारे इसके लिए मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं | मैं अपने निवास स्थान पर हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करूंगा| इस अवसर पर राष्ट्र संत अजय भाई द्वारा भजन प्रभु श्री राम पर प्रस्तुत किए गए भजनों से सभी भाव विभोर हुए| इस अवसर पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटी की पदाधिकारी ने माननीय रक्षा मंत्री जी को रामलीला अवलोकन हेतु निमंत्रण पत्र दिए जिनमें प्रमुख धर्मपाल सिंगला, पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन, राजन चोपड़ा, विजेंद्र गुप्ता विधायक, नरेंद्र चावला, सुमित गुप्ता, श्याम अग्रवाल सतीश गर्ग अंकुर गोयल, कपिल रस्तोगी, धीरजधर गुप्ता, महेंद्र नागपाल, जत्थेदार अवतार सिंह, अनिल शर्मा, प्रकाश बराठी, शिव शंकर नागर आदि भी सम्मिलित हुए | माननीय राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री के साथ सभी ने प्रीतिभोज किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here