एआईपीएसएसपीबी, एआईपीएस क्रिकेट लीग का आयोजन फूड कोरपोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा किया गया

0
1714
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 13 Sep 2019 : फूड कोरपोरेशन ऑफइण्डिया ने मार्केटिंग पार्टनर स्पोर्ट्स ऊडल्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ऑल इण्डिया पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड- एआईपीएस क्रिकेट लीग के लिए ट्राॅफी का ऐलान किया।

टूर्नामेन्ट के लिए भव्य ट्राॅफी का अनावरण एक प्रेस सम्मेलन के दौरान आर पी शर्मा, प्रेज़ीडेन्ट ज़ैडएसपीसी (नोर्थ/ एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (एफसीआई) के द्वारा ओ पी दानी, ट्रेज़रर (एआईपीएसएसपीबी)/चीफ जनरल मैनेजर (एफसीआई), श्री संजीव गौतम, संयुक्त सचिव (एफसीआई-एसपीबी)/ जनरल मैनेजर, श्री रजत शर्मा, सचिव (एचक्यूएसपीसी)/ जनरल मैनेजर (एफसीआई) श्री आरिफ खान, एमडी-स्पोर्ट्स- ऊडल्स प्रा लिमिटेड और श्री रमेश सचदेवा, कन्सलटेन्ट तथा राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों श्री अमित मिश्रा, श्री प्रवीण कुमार, श्री नवदीप सैनी, श्री दीपक हुडा, पारस डोगरा और नितिश राना की मौजूदगी में किया गया।

इस अवसर पर आरिफ़ खान, सीईओ स्पोर्ट्स ऊडल्स प्रा लिमिटेड और मार्केटिंग पार्टनर एआईपीएस लीग ने ऐलान किया कि मीडिया राईट्स, फैन्टेसी लीग राईट्स, डिजिटल राईट्स और स्पाॅन्सरशिप के लिए बोली प्रक्रिया का आयोजन 26 सितम्बर 2019 को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here