आलिया भट्ट और ‘द दूरबीन’ का नया म्यूजिक वीडियो ‘प्राडा’ दिल्ली में लाॅन्च

0
866
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 16 Aug 2019 : ‘द दूरबीन’ म्यूजिकल डुओ अपने नवीनतम संगीत वीडियो ‘प्राडा’ को दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में लॉन्च किया। उनका पिछला संगीत वीडियो ‘लंबरगिनी’ बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था। इस गीत के वीडियो में दूरबीन गायकों बाबा और ओंकार सिंह आलिया भट्ट के साथ हैं।

‘प्राडा’ गीत क्रीविका द्वारा निर्देशित, जबकि द कटलिस्ट एंटरटेनमेंट प्रा. लि. द्वारा निर्मित है। डी.ओ.पी. संथाना कृष्णन द्वारा किया जाता है, बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफी, जबकि दीपराज जाधव और नितिन द्वारा इसे संपादित किया गया है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित गायक बाबा ने संगीत वीडियो बनाने के अपने उद्देश्य के बारे में बताया, ‘हम ऐसे गीत बनाते हैं जो लोग अपने आस-पास के वातावरण में आनंद लेते हैं। इसलिए, वे हमारे गीतों को सुनते हुए अपने व्यस्त जीवन की उहापोह को भूल सकते हैं। ऐसा ही ‘प्राडा’ गीत के साथ है। इस गीत को तैयार करने में हमें एक वर्ष का समय लगा, ताकि यह श्रोताओं को बेहतर अनुभव दे सके।’

वहीं, गायक ओंकार ने ‘प्राडा’ गीत बनाने के विचार के बारे में बताया, ‘यह आइडिया पहली बार बाबा के दिमाग में आया और उन्होंने मेरे साथ इस पर चर्चा की। मुझे भी वास्तव में इसकी अवधारणा और इसकी विशिष्टता पसंद आई। इस गीत के साथ, हमने संगीत वीडियो का एक नया पैटर्न बनाने की कोशिश की, जिसके लिए हमें सामान्य से अधिक समय लगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here