February 23, 2025

आलिया भट्ट ने कहा ‘असली नींद’ ड्यूरोफ्लेक्स पर ही आती है

0
201
Spread the love

New Delhi News, 25 july 2022 : भारत के अग्रणी स्‍लीप सॉल्‍यूशंस ब्रांड ‘ड्यूरोफ्लेक्स’ ने अपनी नेशनल ब्रांड एंबेसडर और मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नया कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन की मदद से कंपनी नेशनल हेल्थ एकेडमी के डॉक्टरों द्वारा अनुशंसित अपनी सिग्‍नेचर ‘ड्यूरोपेडिक’ मैट्रेस का दायरा बढ़ा रही है। इस कैंपेन में दो टीवी विज्ञापन नजर आएंगे जिसमें ग्राहकों को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा कि जब बात अच्छी नींद की हो तो लोगों को केवल उन स्‍लीप एसेंशियल्‍स के फायदों पर यकीन करना चाहिए जिन्‍हें रिसर्च का समर्थन प्राप्‍त हो और जो विशेषज्ञों द्वारा स्‍वीकृत हों। पहले विज्ञापन में जहां ग्राहकों को यह बताने की कोशिश की गई है कि एक ही मैट्रेस सारी एक्टिविटी के लिए सही नहीं होता, वहीं दूसरे विज्ञापन में आकर्षक डील के लालच में आकर गलत फैसला न लेने की चेतावनी दी गई है। दरअसल, ग्राहक लालचवश अक्सर ऐसा मैट्रेस खरीद लेते हैं जो उनकी नींद से जुड़ी विशिष्‍ट जरूरतों को पूरा नहीं करता है, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं।

पहले विज्ञापन में आलिया भट्ट देखती हैं कि व्हाइट टाइगर फेम उनका दोस्त आदर्श गौरव अपने मैट्रेस पर सही तरीके से सो नहीं पाता है। दोनों की बातचीत से यह बात सामने आती है कि आदर्श ने यह सोचकर मैट्रेस खरीद लिया कि वह मेमोरी फोम है, जो उसकी कमर के लिए अच्छा होगा। इस पर आलिया मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘हर मेमोरी फोम ऑर्थोपैडिक नहीं होता, और हर नींद, नींद नहीं होती।’ वह आगे कहती हैं कि खास समस्‍या के लिए खास समाधान की जरूरत होती है जैसे डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई ड्यूरोफ्लेक्स की सिग्नेचर ऑर्थोपैडिक मैट्रेस रेंज, जो एडवांस्‍ड पांच ज़ोन सपोर्ट लेयर के साथ आती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *