February 22, 2025

जरनल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला एन सहित सभी ऑब्जर्वर प्रात: 11 से 12 बजे तक डीसीआरयूएसटी गेस्ट हाउस में सुनेंगी लोकसभा चुनाव से संबंधित समस्याएं

0
Election Logo copy
Spread the love

सोनीपत, 09 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लिए वर्ष 2002 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ० मंजुला एन को जरनल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। उनका मोबाईल नंबर-8307224932 है। वहीं एक्पेंडिचर ऑब्जर्वरों में 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी अविजीत रक्षित और 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी मेहता मनीष महेन्द्राकुमार शामिल हैं। आईआरएस अधिकारी अविजीत रक्षित का मोबाईल नंबर-8307484294 तथा मेहता मनीष महेन्द्राकुमार का मोबाईल नंबर- 9817440045 है। इसके अलावा वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी कुशुम पुनिया को करनाल व सोनीपत लोकसभा के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। उनका मोबाईल नंबर-9771400451 है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनरल व एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीसीआरयूएसटी) मुरथल के गेस्ट हाउस में प्रतिदिन प्रात: 11 से 12 बजे तक लोकसभा चुनाव से संबंधित समस्याएं सुनेंगे। वहीं पुलिस ऑब्जर्वर पानीपत रिफाईनरी गेस्ट हाउस में रहकर दोनों लोकसभा क्षेत्रों का कार्य करेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *