New Delhi News, 16 July 2021 : कौशल प्रशिक्षण से रोजगार के लिए प्रतिबद्ध अपैरल मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) ने कोरोना महामारी से प्रभावित हुए लोगों के लिए विशेष तौर पर कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में इस कोर्स की शुरुआत की गई है। यह सर्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह मुफ्त और ऑनलाइन है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नए कैंडिडेट एएमएच एसएससी के वेबसाइट पर जा सकते है।
एएमएच एसएससी के सीईओ और महानिदेशक डॉ. रूपक वशिष्ठ ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से बहुत से लोग प्रभावित हुए है और अपनी आजीविका खो चुके है। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नया कौशल सीखने और उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करने के लिए यह कोर्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से शुरू किया गया है। प्रशिक्षित होने के बाद लाभार्थी किसी अपैरल कंपनी में नौकरी कर सकता है या छोटी सिलाई की दुकान खोलकर माइक्रो आंत्रप्रेन्योर बन सकता है।