अमित शाह एवं जॉन अब्राहम ने उठाया रावण-वध का आनंद

0
1103
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन करने वाली 40 साल पुरानी लव-कुश रामलीला कमेटी के तत्वावधान में लालकिला मैदान में आयोजित दशहरा आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं आनेवाली फिल्म ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरन’ के एकटर जॉन अब्राहम एवं इस फिल्म के निर्माता अर्जुन एन. कपूर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इन आगंतुकों ने रावण द्वारा शिव पूजा, रावण-मंदोदरी संवाद, रामचंद्र जी द्वारा शिव पूजा, राम-रावण युद्ध, रावण द्वारा लक्ष्मण को दी गई नसीहत आदि का आनंद उठाया। इसके बाद जॉन अब्राहम ने रावण वध कर लोगों का मनोरंजन किया।

रामलीला के कलाकारों में कई नामचीन चेहरे शामिल रहे, जिनमें राम के किरदार में विशाल कंवल, लक्ष्मण की भूमिका में अरुण मेंडोला, विभीषण के रोल में अनुपम श्याम ओझा, हनुमान की भूमिका में देवरथ चौधरी, रावण के किरदार में मुकेश ऋषि एवं मंदोदरी की भूमिका प्रेरणा द्विवेद्वी पे खूब रंग जमाया। बता दें कि लव-कुश रामलीला कमेटी की रामलीला में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सितारे भी पहले मेहमान रह चुके हैं, जबकि इस साल जॉन अब्राहम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here