एंजेल वन वार्षिक आधार पर 140.9% की वृद्धि

0
616
Spread the love
Spread the love

08 फरवरी 2022: फिनटेक कंपनी एंजेल वन लिमिटेड (जिसे पहले एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) का ग्राहक आधार जनवरी 2022 में बढ़कर 8.34 मिलियन पहुंच गया है। वार्षिक आधार पर इसमें 140.9% और मासिक आधार पर 7.2% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने एक महीने में 0.54 मिलियन ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है, वार्षिक आधार पर इसमें 89.7% और मासिक आधार पर 16.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कारोबारी मानकों पर फिनटेक कंपनी की वृद्धि औसत दैनिक टर्नओवर (एडीटीओ) में परिलक्षित होती है, जो जनवरी 2022 में सालाना 151.4% बढ़कर 8.15 ट्रिलियन रुपये हो गई। वहीं, औसत क्लाइंट फंडिंग बुक 124.2% बढ़कर 15.82 बिलियन रुपये पहुंच गया। एंजेल वन ने जनवरी 2022 में 66.95 मिलियन ऑर्डर दर्ज किए, जो सालाना आधार पर 103.8% की वृद्धि दर्शाता है। इस बीच, इसकी इक्विटी बाजार में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 21.1% हो गई, जो सालाना आधार पर 143 बीपीएस अधिक है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here