निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ अर्जुन कपूर ने किया फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का प्रमोशन”

0
1392
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 18 May 2019 : आनेवाली फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के लीड स्टार अर्जुन कपूर और इस फिल्म के निर्देशक राज कुमार गुप्ता दिल्ली में थे। मकसद था फिल्म का पमोशन करना। इसके लिए राजधानी के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था, जहां दोनों ने फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया से शेयर की। फिल्म 24 मई को रिलीज होनेवाली है।

बता दें कि फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित एवं राज कुमार गुप्ता निर्देशित ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म आतंकवाद को लेकर बनाई गई है, जिसमें एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने की कहानी को दिखाया गया है। यानी, भारत का मोस्ट वांटेड नामक एक गुप्त अभियान में एक आतंकी पर नज़र रखने और गोलियों की बौछार के बिना उसे गिरफ्तार करने के आधार पर बनी यह एक एक्शन थ्रिलर है।

मीडिया से बातचीत में अर्जुन कपूर ने कहा, ‘यह मेरे करियर की अब तक की सबसे परिपक्व भूमिकाओं में से एक है, जो मैंने अब तक निभाई है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें मुझे अपने किरदार प्रभात को सबसे डेफ्थफुल भूमिका निभाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभात एक ईमानदार व्यक्ति है। मेरे लिए यह बेहद दिलचस्प किरदार रहा है, क्योंकि इसमें मेरा किरदार सामान्य हीरो की छवि से काफी हटकर है। यही वजह है कि ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ के लिए मैंने काफी मेहनत की है।’ अर्जुन ने कहा, ‘इस फिल्म में मुझ पर हिंदी फिल्मों के हीरो की टाइप्ड छवि वाला किरदार निभाने का दबाव नहीं था। हालांकि, फिल्म में मेरे किरदार में हीरोगीरी की कमी हो सकती है, लेकिन फिल्म में जो हीरोगीरी है, वह मेरे लिए काफी उत्साह भरी और नई है। मुझे ऐसी फिल्में करने में मजा आता है। चूंकि, यह नए दौर की एक व्यवसायिक फिल्म है। इसलिए मुझे हर किसी से इस प्रेरणादायक कहानी को देखने की उम्मीद है। मुझे लगता है कि फिल्म के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह आज के समय के लिए बेहद प्रासंगिक है। फिल्म की कहानी नए भारत के उन लोगों की है, जो सवाल उठाते हैं और उसके जवाबों को ढूंढ़ने का प्रयास करते हैं। दरअसल, यह फिल्म उन लोगों की कहानी है, जो देश की रक्षा करने की खातिर हर सुबह जागते हैं।’

वहीं, निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने कहा, ‘मैंने इस फिल्म के लिए व्यापक स्तर पर शोध किया है और इस शोध के दौरान विभिन्न तरह की वास्तविकताओं का पता चला है, जो हमारे अनसुने नायकों के बारे में बेबाक तथ्यों को सामने लाते हैं। अर्जुन कपूर के साथ यह फिल्म वास्तव में बेहद फलदायी रहा है, क्योंकि उन्होंने ईमानदारी और जिम्मेदारी से स्क्रिप्ट को चित्रित करने के लिए काम किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here