विशेष स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली पहुंचे ‘ओबामा लव ओसामा’ के कलाकार

0
1149
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : सुधीश कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित हिंदी कॉमेडी फिल्म फिल्म ‘ओबामा लव ओसामा’ इसी शुक्रवार को रिलीज हो गई। इससे पहले फिल्म की पूरी टीम विशेष स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली के आसफ अली रोड स्थित डिलाइट डायमंड सिनेमा में नजर आई, जिसमें अभिनेता मौसम शर्मा, हिना पंचाल, मोहित बागेल, स्वाति बक्षी, राहुल अवाना और अमृता आचार्य निर्देशक और निर्माता जयविंद सिंह भाटी और चमन गुप्ता के साथ शामिल थे।

पूरी टीम अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थी। बताया गया कि फिल्म का विषय असाधारण रूप से दिलचस्प है। यह मग्गी ओबामा नाम की एक लड़की और अमन ओसामा नाम के एक लड़के के चारों ओर घूमती है। युवा लड़की का हाथ जीतने के लिए नायक को अपने रास्ते पर कुछ बाधाओं को पार करने की जरूरत है, क्योंकि वह एक मुसलमान है और युवा लड़की एक ईसाई है।

आकार मनोरंजन प्राइवेट लिमिटेड और सिने ग्रुप फिल्म्स के बैनर के तहत विशेष रूप से प्रदर्शित यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here