आश्मीन मुंजाल की स्टार हेयर एण्ड मेकअप एकेडमी फिल्म लाल कप्तान की आधिकारिक हेयर एण्ड मेकअप ब्राण्ड पार्टनर

0
1391
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 18 Oct 2019 : सेलेब्रिटी मेकअप विशेषज्ञ आश्मीन मुंजाल ने अपने स्ट्रोक्स के साथ दुनिया को हिला दिया। अपनी उपलब्धियों में एक ओर कामयाबी हासिल करते हुए आश्मीन की स्टार मेकअप एण्ड हेयर एकेडमी सैलून ने बॉलीवुड में अपने अनूठे मेकअप कौशल का प्रदर्शन किया। हाल ही में उन्होंने साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म लाल कप्तान के साथ साझेदारी की, जिसमें सैफ़ अली खान मुख्य किरदार में हैं।

आश्मीन का अनूठा मेकअप कौशल हर व्यक्ति को खूबसूरत बनाता है। सैफ के साथ ज़ोया हुसैन और दीपक डोबरियाल के लाल कप्तान लुक को आश्मीन स्टार सैलून एण्ड एकेडमी द्वारा पूरा किया गया है। पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर उन्हें अपने अनुभव और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आशमीन कई अन्य सेलेब्रिटीज़ जैसे फ्रीडा पिंटो, सोहा अली खान, जैकलीन फर्नान्डीज़, महिमा चौधरी, नगमा, डायना हेडन, तुषार कपूर, अरबाज़ खान, रितु शिवपुरी आदि तथाा रैम्प मॉडल्स जैसे कृष्णा सोमानी, अमनप्रीत वाही, युविका चौधरी को भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं। अब वे बॉलीवुड में जाना माना नाम बन चुकी हैं जिन्हें मेकओवर, स्किन कन्सलटेन्सी एवं हेयरस्टाइलिंग में विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। तो बॉलीवुड की फिल्म लाल कप्तान के लुक्स आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here