एटीएम पासवर्ड हैक कर खाते से उड़ाए 50 हजार

0
891
Spread the love
Spread the love

New Delhi News :  एटीएम हैक कर बैंक खातों से रकम उड़ाने की घटना का ताजा शिकार बने हैं अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे कई नामचीन बॉलीवुड कलाकारों का पर्सनल जनसंपर्क (पीआर) का काम देखने वाले एवं उत्तर भारत में बॉलीवुड फिल्मों के नामचीन पीआरओ शैलेष गिरी। दरअसल, शैलेष गिरी के प्रीत विहार (दिल्ली) स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में चल रहे उनके खाते से बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात किसी ने 50 हजार रुपए निकाल लिए। इस बात की सूचना उन्हें बैंक की ओर से फोन करके उसी रात दी गई कि कहीं उन्होंने रात में एटीएम के जरिये कोई रकम तो नहीं निकाली है।

अगर नहीं, तो किसी ने उनके एटीएम जरिये उनके खाते से गलत तरीके से रकम निकासी की है। इसके बाद उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की, तो बैंक की ओर से मिली सूचना को सही पाया। इसके बाद उन्होंने बैंक को कॉल करके सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कराया और उसके बाद कौशाम्बी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही दिल्ली पुलिस के आईटी सेल से भी की। हालांकि बैंक की ओर से कहा गया है अधिकतम 19 दिनों में रकम निकासी करने वाले शख्स का पता लगा लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here