Audi इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाईं

0
711
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 03 मार्च, 2022 – जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। बढ़ती इनपुट लागत की वजह से कीमतों में वृद्धि की गई है और बढ़ी हुई कीमतें 01 अप्रैल, 2022 से लागू होंगी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “ऑडी इंडिया में, हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इनपुट की बढ़ती लागत और बदलती विदेशी मुद्रा दरों के साथ, हमें अपनी सभी कारों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि किए जाने की जरूरत है।’’

ऑडी इंडिया के मौजूदा लाइन-अप में पेट्रोल से चलने वाली ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू2, ऑडी क्यू5 और हाल ही में लॉन्च हुई ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक और शानदार ऑडी आरएस क्यू8 कार शामिल हैं। ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 और भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी सहित एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here