Audi इंडिया ने नई ऑडी A8 एल के लिये बुकिंग चालू की

0
478
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 05 मई, 2022: जर्मन लक्‍जरी कारमेकर ऑडी ने आज भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान, नई ऑडी ए8 एल के लिये बुकिंग चालू कर दी है। 3.0 लीटर टीएफएसआई इंजन, 48वी माइल्‍ड-हाइब्रिड सिस्‍टम और क्‍वाट्रो ऑल-व्‍हील ड्राइव का संयोजन करने वाली नई ऑडी ए8एल ड्राइविंग के जोशीले डायनैमिक्‍स देती है। ऑडी ए8 एल को बुकिंग की शुरूआती राशि 10,00,000 रूपये से बुक किया जा सकता है।

ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “हम आज अपनी फ्लैगशिप सेडान- नई ऑडी ए8 एल के लिये बुकिंग चालू कर रहे हैं। ऑडी ए8 एल के पास भारत में वफादार प्रशंसकों का आधार है और हमें विश्‍वास है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी। नई ऑडी ए8 एल के साथ हम अपनी उत्‍पाद-सूची में फ्लैगशिप कारों पर लगातार केन्द्रित हैं, क्‍योंकि हमें अच्‍छी मांग मिलना जारी है।‘’

ऑडी ए8 एल में आला दर्जे की लक्‍जरी, सुविधा और खूबियाँ हैं। नई ऑडी ए8 एल की पेशकश कस्‍टमाइजेशन के कई पैकेजेस के साथ होगी, जैसे इसमें रिक्‍लाइनर के साथ रियर रिलेक्‍सेशन पैकेज, फुट मसाजर और कई अन्‍य बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। ग्राहक अपनी निजीकृत ऑडी ए8 एल की बुकिंग और उसे पर्सनलाइज करने के लिये अपनी नजदीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं या www.audi.in पर जा सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here