February 21, 2025

Aye Finance ने हरियाणा में अपना दायरा बढ़ाया

0
aye_finance logo
Spread the love

नई दिल्ली, 08 फरवरी 2022: एमएसएमई सेक्‍टर में भारत के अग्रणी लेंडर आई फाइनेंस ने एक प्रमुख घटनाक्रम में हरियाणा में अपनी उपस्थिति का विस्‍तार किया है। कंपनी ने राज्‍य में सिवनी, सोनीपत और पलवल समेत अन्य स्थानों पर पांच नई शाखाएं खोली हैं।

भारत में माइक्रो और छोटे पैमाने के एंटरप्राइज फाइनेंसिंग को बदलने की दृष्टि से स्थापित, आई फाइनेंस ने नवंबर 2021 में टियर 2 और उससे छोटे शहरों में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया है, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 4,600 हो गई है। आई का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिसने चालू वित्त वर्ष में 20 राज्यों में 311 केंद्रों तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 100 नए केंद्र खोले हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *