बेबी फीडिंग रूम एवं बेबी केयर सेंटर का शुभारंभ

0
783
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 01 Aug 2022 : नजफगढ़ सब- डिवीजनल कार्यालय परिसर में जिला दक्षिणी पश्चिम के एडीएम विक्रम सिंघल की गरिमामय उपस्थिति में एसडीएम अमित काले, निवर्तमान एसडीएम विक्रम सिंह एवं द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब संस्था के सहयोग से तैयार बेबी फीडिंग रूम एवं बेबी केयर सेंटर का शुभारंभ मुख्य रूप से आमंत्रित वरिष्ठ महिला खिलाड़ी 94 वर्षीय आदरणीय भाग वानि देवी नजफगढ़ निवासी हाल ही मे वर्ल्ड स्वर्ण पदक विजेता ने रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम विक्रम सिंघल ने इस एतिहासिक कार्य के लिए एसडीएम अमित काले, विक्रम सिंह और द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब संस्था की प्रशंसा की और भविष्य में प्रशासन के द्वारा ऐसे कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए जनता को सहयोग करने के लिए भी कहा निवर्तमान एसडीएम विक्रम सिंह जिन्होंने इस बेबी फीडिंग रूम एवं बेबी केयर सेंटर को बनाने में विशेष भूमिका अदा की है ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में, इस सुविधा के शुरू होने से जहां एक और रोजमर्रा के सरकारी कार्यो के लिए हमारी माता बहनें अपने छोटे शिशुओं के साथ आती हैं ऐसे में उन बच्चों को दूध पिलाने के लिए उन्हें खुले में काफी असुविधा होती है और कई बार चाह कर भी उस समय शिशु को फीडिंग यानि कि अपना दूध नहीं पीला पाती क्योंकि उन्हें कोई सुरक्षित सुविधाजनक स्थान नहीं मिलता लेकिन अब इस कार्यालय में इस तरह की सुविधा शुरू होने से आम जनता के साथ साथ मौजूद स्टाफ में भी कोई हमारी बहनें जो अपने नवजात शिशुओं की देखभाल करने में सक्षम नहीं हो पाती थी उनको भी इस सुविधा से लाभ मिलेगा और वो बेहतर ढंग से अपना नोकरी कार्य भी कर सकेंगी क्योंकि कहा गया है कि शिशु के लिए माँ के अपना दूध अमृत के समान होता है जो किसी भी देश समाज के बेहतर भविष्य निर्माण की मजबूत नीव होती है !
विक्रम सिंह ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए मौजूदा एसडीएम अमित काले एवं द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब संस्था के साथ पेंटिंग टीम नेहरू युवा केंद्र कीर्ति फाउंडेशन का विशेष धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि इस बेबी फीडिंग रूम एवं बेबी केयर सेंटर की देखभाल अगले एक वर्ष तक द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब संस्था के द्वारा की जाएगी और एसडीएम कार्यालय स्टाफ उसमें सहयोग करेगा।

द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब संस्था की अध्यक्षा उर्मिला शर्मा ने इस सामाजिक जरूरत और पहल के लिए निवर्तमान एसडीएम विक्रम सिंह के बेह्तरीन प्रयास को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कि उन्होंने किस तरह से इस नजफगढ़ सब डिवीजनल कार्यालय में सफाई अभियान, प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ वातावरण अभियान, लू बचाव किट, बरसात के पानी का संग्रहण आदि सामाजिक कार्यो को पेंटिंग के जरिए, गर्मी में ठंडे पानी की मशीन लगवाकर व्यवस्था करवाई जिनका श्रेय विक्रम सिंह को जाता है। उन्होंने द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब संस्था की ओर से इस कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अधिकारियों, स्टाफ महिला बच्चों सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here