मानव तस्करी पर आधारित है फिल्म ‘पाखी’

0
1048
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : थ्रिलर ड्रामा ‘पाखी’ रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों में सकारात्मक प्रभाव पैदा कर रहा है। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की स्टार कास्ट सचिन गुप्ता, अनमिका शुक्ला, सुमित कांत कौल और अनमोल गोस्वामी पिछले दिनों दिल्ली पहुंचे। यहां के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने मीडिया से खुलकर बातचीत की। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक-निर्देशक सचिन गुप्ता ने किया है।

निर्माता-निर्देशक सचिन गुप्ता ने अपनी फिल्म ’पाखी’ के बारे में बताया कि ‘यह मानव तस्करी पर आधारित फिल्म है। इसमें दस साल की बच्ची की शादी 60 साल के व्यक्ति के साथ जबर्दस्ती करा दी जाती है।’ सचिन ने बताया, ‘असल में, हमारी टीम ने मानव तस्करी और अन्य संबंधित सामाजिक मुद्दों के बारे में बहुत सारे शोध किए हैं। प्रारंभ में यह वास्तव में मुश्किल था, क्योंकि यह बाल तस्करी पर आधारित है और छोटे बच्चों को हार्मोनल इंजेक्शन बलपूर्वक दिया जाता है। हमारी टीम रिसर्च के लिए मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गई, जहां मानव तस्करी के शिकार लोग थे।

इस फिल्म में ’पाखी’ का किरदार निभा रही अनामिका शुक्ला ने कहा, ‘यह एक एक्टर के रूप में बहुत ही रोचक यात्रा थी। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मैं फिल्म में पीड़िता की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक बहुत दर्दनाक और भावनात्मक चरित्र है। मुझ पर इस फिल्म में अत्याचार हो रहे हैं, ताकि इस भावना और दर्द को चित्रित किया जा सके, यह वास्तव में मेरे लिए एक चुनौती थी। सचिन ने वास्तव में मुझे बहुत मदद की। मैं कई सालों से उनके साथ काम कर रही हूं।

चिलसग एंटरटेनमेंट नेटवर्क के बैनर के तहत विशेष रूप से प्रदर्शित इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की गई है। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here