‘स्पिट्सविला फेम जैक्लीन को बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने दिया प्यार का बड़ा सबूत

0
1129
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : रिएलिटी शो ‘स्पिट्सविला फेम जैकलीन ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया। जहां दिल्ली के कई पेज 3 सेलिब्रिटिज ने शिरकत की। बर्थडे पर जैकलीन को अपना लाइफ पार्टनर लगता है मिल गया है…कहते है ना जोडिया ऊपर वाला ही बनाकर भेजता है। कुछ ऐसा ही जैकलीन के साथ हुआ। अपने बेस्ट फ्रैंड गगन शर्मा में जैकलीन ने अपना प्यार ढूंढ लिया है। अब इससे अच्छा गिफ्ट भला गॉड उन्हें कहा दे सकता है। दोनों की ये फोटो वायरल हो रही है…जिसमें दोनों ने एक दूसरे के नाम का टैटू गुदवाया हुआ है। दिस इज कॉलड परफेक्ट कपल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here