New Delhi News : दिल्ली में सभी रामलीलाओं को भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया था, लेकिन केवल लव-कुश रामलीला ने खराब मौसम में प्रदर्शन करने और उनके दर्शकों को प्रसन्न करने के लिए साहस किया। राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन करने वाली 40 साल पुरानी लव-कुश रामलीला कमेटी के दूसरे दिन शुक्रवार लीला दर्शकों के लिए बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों, मसलन- मर्यादा पुरुषोत्तम राम के किरदार में विशाल कंवर, दशरथ की भूमिका में पॉप सिंगर शंकर साहनी, कौशल्या के किरदार में शीबा, गुरु वशिष्ठ के रोल में अनुपम श्याम ओझा एवं शुबाहू के रोल में रंजीत ने मंच पर अपने अनूठे अभिनय से समां बांधा। कलाकारों ने टीम ने लीला मंचन के दूसरे दिन राम जन्म से लेकर विश्वामित्र के आगमन एवं शुबाहू-मारीच युद्ध का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया, लोगों ने करतल-ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को जहां फुल ड्रेस रिहर्सल का प्रदर्शन किया गया था, वहीं गुरुवार को गणेश पूजन के साथ लीला मंचन की विधिवत शुरुआत की गई थी। गुरुवार को पचास देशों के बैले डांसर ने भी अपने प्रस्तुतियों से अपने-अपने देशों की कलाओं से जनमानस को रूबरू कराया था। खास बात यह है कि आनेवाले दिनों में नारद के रोल में रविकिशन, श्रृंगी ऋषि के रोल में राकेश बेदी, भृंगी ऋषि के किरदार में दीपक राजा, रावण के रोल में मुकेश ऋषि जैसे कलाकार भी मंच पर अवतरित होंगे। लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस बार दस दिवसीय लीला मंचन के लिए हमलोगों ने युवाओं को ज्यादा तवज्जो दी है और हमने यहां अलग-अलग दृश्यों के लिए अलग-अलग स्टेज का निर्माण किया है। इतना ही नहीं, पूरे दस दिन की रामलीला की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, जो यू-ट्यूब पर उपलब्ध होगा।