February 20, 2025

बुद्ध पूर्णिमा: शोषित समाज दल के जिला संयोजक ने जनता को किया संबोधित, कहीं ये बड़ी बातें

0
106
Spread the love

New Delhi, 07 May 2020 : शोषित समाज दल के जिला संयोजक निकलेश कुशवाहा ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर एवं जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेणादायी है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है.

उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. जिला संयोजक जनता से अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना बेहद आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाये सोशल डिस्टेंसिंग है. आप सब लोग घर के अंदर ही पूजा अर्चना करें, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

निकलेश कुशवाहा ने भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर मोगल कुंआ स्थित अपने आवास पर भगवान बुद्ध की फोटो पर मालार्पण और पूजा-अर्चना की.

इस अवसर पर उनके साथ शोषित समाज दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *