सेंचुरी मैट्रेस ने ऑनलाइन चैनल के लिये स्‍लीपेबल्‍स बेड इन अ बॉक्‍स ऑर्थोपेडिक फोम मैट्रेस लॉन्‍च किए

0
548
Spread the love
Spread the love

नयी दिल्ली न्यूज़, 14 जून, 2022: भारत का सबसे तेजी से बढ़ रहा मैट्रेस ब्राण्‍ड,सेंचुरी मैट्रेस हमेशा नए-नए तरह के उत्‍पाद लाने की दौड़ में सबसे आगे है। इस ब्राण्‍ड ने स्‍लीपेबल्‍स बेड इन अ बॉक्‍स ऑर्थोपेडिक फोम मैट्रेस लॉन्‍च किये हैं। स्‍लीपेबल्‍स, सेंचुरी का एकऑनलाइन ब्राण्‍ड है, जो “मैट्रेस इन अ बॉक्‍स’’ डिलीवरी मॉडल में पहले से स्प्रिंग मैट्रेसेस की पेशकश कर रहा है और अब यह फोम मैट्रेस लॉन्‍च करेगा।

स्‍लीपेबल्‍स ऑर्थोपेडिक फोम मैट्रेसेस “मैट्रेस इनअ बॉक्‍स‘’ डिलीवरी मॉडल के तौर पर 6 इंच और 8 इंच केवैरिएंट्स में भी उपलब्‍ध होंगे। नए फोम मैट्रेसेस सभी स्‍टैण्‍डर्ड सिंगल बेड और डबल बेड साइज में मिलेंगे। ब्राण्‍ड को ग्राहकों से सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिलने की आशा है, क्‍योंकि स्‍लीपेबल्‍स की बोन्‍नेल स्प्रिंग मैट्रेसेस और पॉकेट स्प्रिंग मैट्रेसेस की प्रमुख बाजारों में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति मौजूद है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here