New Delhi News, 30 March 2022 : आज के दौर में लगभग हर नौकरी में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज की जानकारी मांगी जाती है यानी कंप्यूटर अनिवार्य है। कॉरपोरेट सेक्टर में ऐसे प्रोफेशनल की मांग में इजाफा हुआ है जो कोडिंग जानते है। टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में कोडिंग की भूमिका मुख्य रुप से देखी जा रही है और कोडिंग से जुड़े ऐसे काम जो कैरियर की संभावना को बढाते हैं। अगर आप अच्छी कोडिंग जानते है और सक्षम है तो आप अपनी उम्मीद से ज्यादा लाखों या करोड़ों रुपये सालाना तक भी कमा सकते हैं। ब्रिज कला एकेडमी के फाउंडर कैलाश चांदना ने बताया कि इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसी के साथ इससे जुड़े बिजनेस और नौकरियों में भी तेजी आई है। कम्प्यूटर कोडिंग की फील्ड में यदि आपको अपना कैरियर बनाना है तो आपको कोडिंग को गहराई से समझना होगा। ये एक बहुत ही ध्यान से, लग्न से काम करने का काम है। बहुत सारे लोग यह नहीं जानते है कि कोडिंग क्या होती है, कोडिंग का मतलब क्या होता है, कोडिंग में क्या सीखना होता है , कोडिंग कैसे सीख सकते हैं, कि इसमें लैंग्वेज भी सीखनी होती है। कंप्यूटर कोडिंग में करियर कैसे बनाएं और इस तरह के कई सवालों के जवाब हम इस लेख में देने की कोशिश करेंगे।
कोडिंग क्या हैः-
आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर चलाते होगे। इन पर आपने सॉफ्टवेयर, एप व वेबसाइट को भी देखा होगा। जब आप इन्हें देखते है तो आपको इनमें टेक्स्ट ग्राफिक्स और विडियों दिखते है। लेकिन वास्तव में यह होती नहीं है। इन वीडियो और ग्राफ़िक के पीछे कोडिंग छिपी होती है। मतलब ये कि किसी भी सॉफ्टवेयर, एप, को बनाने के लिए कोडिंग का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बाद उसका वास्तविक इंटरफेस आपके सामने आता है। जो दिखाई देता है वह असल में कोडिंग का ही कमाल होता है, अगर कोडिंग का इस्तेमाल ना हो तो ये आपको दिखाई भी ना देगा।अत कोडिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से सॉफ्टवेयर, एप व वेबसाइट या इंटरनेट बनाए जाते हैं। इसको हम कंप्यूटर की आत्मा भी कह सकते हैं, जो दिखाई नहीं देती लेकिन इसके बिना कंप्यूटर नहीं हो सकता
कोडिंग कैसे सीख सकते हैं:-
कोडिंग एक तरह से एक खास लैंग्वेज है जो कम्प्यूटर के काम से ही संबंधित है इसमें जिन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है वो कंप्यूटर लैंग्वेज ही होती है।अभी कई सारी कंप्यूटर लैंग्वेज अस्तित्व में आए है और उनका तेजी से उपयोग हो रहा है अगर आप कोडिंग सीखना चाहते है तो आपको कंप्यूटर लैंग्वेज पर अपनी कमांड बनानी होगी। खास बात यह है कि आजकल कोडिंग के उपयोग के आधार पर लोग कंप्यूटर लैगवेज सीखने लगे हैं। आप कम्प्यूटर लैंग्वेज के पूरे मास्टर भी हो सकते हैं और कुछ ख़ास लैंग्वेज पर भी ध्यान लगा सकते हैं
कैरियर के विकल्प-
खास बात यह है कि यह क्षेत्र इतना व्यापक होता जा रहा है कि हर संस्थान में कंप्यूटरहैंडलर की जरुरत पडने लगी है। ऐसे में कई काॅरर्पोरेट संस्थान ऐसे है जिनमें साॅफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर, वेब डेवलपर*, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, एनालिस्ट समेत कई पदों पर नियुक्ति देते हैं।
योग्यताः-
जरुरी नहीं है कि इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आपके पास प्रोफेषनल और किताबी ज्ञान ही हो।यदि इस फील्ड में आप सुनहरा भविश्य बनाने की सोच रहे है तो आपके पास टेक्नीकल नाॅलेज होना चाहिए। इसके लिए आपको प्रेक्टिकल ट्रेनिंग की जरूरत पड़ सकती है।इसके लिए कई कंप्यूटर सेंटर क्लासेज देते हैं। योग्यता है तो एक अच्छा