क्रेडआर ने यूज्‍ड 2-व्‍हीलर्स की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की

0
872
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 09 Dec, 2021: भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद यूज्‍ड टू-व्‍हीलर ब्राण्‍ड क्रेडआर यूज्‍ड 2-व्‍हीलर्स की मांग में बढ़त देख रहा है। इसके अनुसार बिक्री और राजस्‍व लगभग 80-90% पर पहुँच गया है और कोविड से पहले की स्थिति में लौट रहा है। ऐसे समय में, जब रोजाना यात्रा करने वाले लोग सुरक्षित और सस्‍ते यात्रा विकल्‍पों के अभाव से जूझ रहे हैं, कंपनी तेजी से अपनी सप्‍लाई चेन को बढ़ा रही है। के द्वारा अपने सभी शोरूमों पर इनवेंटरी भी बनाई जा रही है, ताकि एंट्री-लेवल और मिड-प्राइज यूज्‍ड टू-व्‍हीलर सेगमेंट्स में मांग को पूरा किया जा सके।

क्रेडआर के अनुसार लॉकडाउन के समय से रूकी हुई बड़ी मांग अब निकल रही है और त्‍यौहारों के सीजन में भी उछाल देखा गया। सार्वजनिक परिवहन पर पूरी सख्‍ती होने के कारण लोगों ने प्राइवेट मोबिलिटी को चुना। टीकाकरण का दायरा बढ़ने और स्थिति धीरे-धीरे सामान्‍य होने के बावजूद लोग अब भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से डर रहे हैं। इसके अलावा पेट्रोल के दामों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी के कारण भी लोगों का रूझान कारों से हटकर ज्‍यादा माइलेज देने वाले 2 व्‍हीलर्स की ओर आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here