February 19, 2025

CSUSM ने अपने प्रसिद्ध इनफिनिटी लैब प्रोग्राम में भारतीय छात्रों का स्वागत किया

0
Study Group Logo
Spread the love

नई दिल्ली, 2024: कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी सैन मार्कोस (CSUSM) ने अपने मशहूर इनफिनिटी लैब प्रोग्राम में भाग लेने के लिए भारतीय विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उत्साह जाहिर किया है। यह प्रोग्राम लाइफ साइंसेस की पढ़ाई के क्षेत्र में CSUSM को खास बनाता है। इसके तहत भारतीय छात्रों को यूनिवर्सिटी की अत्याधुनिक लाइफ साइंसेस लैब में प्रैक्टिकल पढ़ाई और आधुनिक शोध का अनोखा मौका मिलता है।

इनफिनिटी लैब छात्रों के लिए एक बदलावकारी अनुभव देती है, जहां वैज्ञानिक शोध को असल दुनिया के प्रयोगों के साथ जोड़ा जाता है। यहां छात्र अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से एक ऐसे माहौल में पढ़ाई करते हैं, जो नवाचार और तार्किक सोच को बढ़ावा देता है। ये सभी कौशल आज के वैज्ञानिक जगत में सफलता के लिए बेहद जरूरी हैं। यह लैब खासकर मॉलिक्यूलर और सेलुलर बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, और बायोइन्फॉर्मेटिक्स जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करती है। इन क्षेत्रों में छात्र न केवल तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करते हैं, बल्कि समस्या सुलझाने के महत्वपूर्ण कौशल भी सीखते हैं, जिससे वे दुनिया भर के जॉब मार्केट में ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं।

स्टडी ग्रुप, जो अंतरराष्ट्रीय शिक्षा में एक अग्रणी संस्था है, ने CSUSM के साथ साझेदारी की है, ताकि भारतीय छात्र विदेश में पढ़ाई के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। स्टडी ग्रुप का खास फोकस उन शैक्षणिक मार्गों पर है, जो छात्रों को यू.एस. की यूनिवर्सिटीज में सफल होने के लिए जरूरी आधारभूत ज्ञान और कौशल देते हैं। उनके प्रोग्राम इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि छात्र CSUSM की शैक्षणिक सुदृढ़ता और संस्कृतिक माहौल में आसानी से ढल सकें।

ग्लोबल नॉर्थ अमेरिका और साउथ एशिया में स्टूडेंट एक्विजिशन के वाइस प्रेसिडेंट, करन ललित ने कहा, “जैसे कोर्सेस में एनरोल होकर छात्र सेलुलर बायोटेक्नोलॉजी और इम्यूनोलॉजी में अत्याधुनिक तकनीक का प्रैक्टिकल अनुभव हासिल करते हैं। इससे वे लाइफ साइंस इंडस्ट्री में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार हो जाते हैं। CSUSM के साथ हमारी साझेदारी यह सुनिश्चित करती है कि छात्रों को व्यापक शैक्षणिक सहयोग मिले, जिससे वे कोर्स में अच्छा प्रदर्शन कर सकें और यूएस में पढ़ाई की चुनौतियों से भी निपट सकें।”

यह पहल CSUSM की उस प्रतिबद्धता को दिखाती है, जो विश्व-स्तरीय शिक्षा प्रदान करने पर केंद्रित है, जहां शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रैक्टिकल अनुभव के साथ जोड़ा जाता है। इस वजह से यह उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाती है, जो अपनी क्षमताओं को बढ़ाना चाहते हैं। इनफिनिटी लैब में हिस्सा लेने वाले भारतीय छात्रों को न केवल शोध का अनमोल अनुभव मिलेगा, बल्कि वे एक समग्र शैक्षणिक यात्रा का भी आनंद लेंगे। इससे वे विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार हो जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *