दीपक चौरसिया ने क्वालिटी इंस्पेक्टर का रोल निभाया

0
172
Spread the love
Spread the love

New Delhi : बिग बॉस के घर में घरवालों ने 11 दिन पूरे कर लिए हैं आज घरवालों का घर के अंदर 12 दिन है और ऐसे में आपको बता दें कि बिग बॉस घरवालों को झटका देने से बाज़ नहीं आ रहे बिग बॉस के घर से आज एक और एलिमिनेशन होने की खबर आ रहीं है वोटिंग लाईन्स को 2 बजे तक ही खोलो गया है ..लेकिन एलिमिनेशन होने से एक दिन पहले बिग बॉस ने दिया घरवालों को एक टास्क…टास्क था कठपुतली टास्क जिसमें तीन टीमें बनी शिवानी रणवीर और विशाल की तीनों की फैक्ट्री है और इस फैक्ट्री में घरवालों को कठपुतलियां तैयार करनी थी और उसके बाद इन तीनों को परफॉर्म भी करना था हालांकि इस पूरे टास्क में दीपक चौरसिया ने क्वालिटी इंस्पेक्टर का रोल निभाया आपको बता दें की क्वालिटी इंस्पेक्टर का रोल निभाना सबसे महत्वपूर्ण होता है और उसकी वजह यह होती है कि जो इंसान क्वालिटी टेस्ट करें वह ईमानदार होना चाहिए और निष्पक्ष होना चाहिए और घर के अंदर अगर कोई ऐसा शख्स है जो सबसे रियल है तो वह सिर्फ है दीपक चौरसिया और बिग बॉस भी इस बात को भली भांति जानते हैं

यही वजह है की फैंस अब दीपक चौरसिया को रियल मैन ऑफ रियलिटी शो कहने लगे हैं
राशन टास्क में पहले नंबर पर रहे विशाल दूसरे नंबर पर रही शिवानी और तीसरे नंबर पर रहे रणवीर दीपक के क्वालिटी इंस्पेक्टर के काम को किसी ने भी चुनौती नहीं दी सब ने यही कहा कि दीपक चौरसिया ने बहुत ईमानदारी से क्वालिटी टेस्ट किया और इस बात की सराहना बिग बॉस ने भी की.. रात को जब राशन आया तो यहां पर विशाल को इशारों ही इशारों में दीपक चौरसिया ने गेम समझाने की कोशिश की

दीपक चौरसिया ने इतनी धीरे आवाज में बोला कि वह माइक तक नहीं पहुंच पा रही थी जब भी कोई फुसफुसा कर बोलता है तो बिग बॉस उसको टोकते हुए यह बोलते हैं कि फुसफुसाकर ना बोले लेकिन दीपक को बिग बॉस ने नहीं रोका जिसके बाद दीपक चौरसिया ने इशारों इशारों में विशाल को यह भी समझाया कि अरमान के कुछ भी बोलने पर तुम हाइपर मत हो वह तुम्हें हाइपर करना चाहता है और जब इंसान गुस्से में होता है तो वह गलत फैसला लेता है आपको बता दे कि आज रात के आने वाले एपिसोड में आपके अरमान और विशाल की बहुत बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी जहां पर अरमान ने विशाल को बहुत ही गलत तरीके से बेइज्जत किया लेकिन जब रात को दीपक चौरसिया ने विशाल को बड़े भाई की तरह समझाया तो विशाल समझ गया और जान गया की गेम में अब उसे क्या करना है

आपको बता दे घर वालों को राशन बहुत कम क्वांटिटी में मिला है कुछ आइटम्स दी गई है जहां एक तरफ विशाल को प्रीमियम राशन.. शिवानी को लग्जरी राशन और रणवीर को बेसिक राशन मिला है तो यहां पर उनको जो चीजे उनको मिली है वह भी बिग बॉस ने काफी कम दी है और ऐसे में दीपक चौरसिया ने अच्छे से तीनों को समझाया कि कैसे राशन का बंटवारा करें जिससे घर में लड़ाई ना हो और मुद्दे ना बने

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here