February 21, 2025

16वां श्री श्याम वंदना महोत्सव में शीतल पांडे व साध्वी पूर्णिमा ‘‘पूनम दीदी’’ के भजनों पर झूमें भक्त

0
111685222
Spread the love

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क के शक्ति टेन्ट में श्री राम राज्य सेवा समिति रजि. द्वारा आयोजित 16वां श्री श्याम वंदना महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस विशाल श्याम महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की थी। श्री श्याम वंदना महोत्सव में विभिन्न सामाजित, धार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाओं व सगंठनों से जुडे लोगों ने भी बढ़चढ़ कर इसमें भाग लेते हुए श्री खाटू वाले श्याम बाबा के भव्य दरबार में मत्था टेककर पूजा अर्चना करते हुए सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की कामना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गई। श्री राम राज्य सेवा समिति के सदस्य योगेश जैन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी श्री श्याम वंदना महोत्सव का भव्य आयोजन गया था, उन्होंने बताया कि पूरे दिन उत्सव का माहौल रहा। इस अवसर पर संस्था के सदस्य नवीन गर्ग, अतुल गर्ग, योगेश जैन, अमित गुप्ता, अमित बंसल, अमित गोयल, महेश अग्रवाल, नितिन गुप्ता, संजय गुप्ता, ललित गुप्ता, आशीष सहित समिति के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

उन्होंने बताया की जापानी पार्क के शक्ति टेन्ट के बाहर सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की गई थी। हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था भी थी, लाॅन में जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी, जिससे लोग कार्यक्रम को देख सकें। श्री श्याम वंदना महोत्सव से पहले मेहंदी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

श्री श्याम वंदना महोत्सव में वृंदावन की साध्वी पूर्णिमा ‘‘पूनम दीदी’ जैसे ही स्टेज आई जोरदार तालियों से उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया। पूनम दीदी ने अपना मशहूर भजन मुझे अपने ही रंग में रंग ले….., ऐसी लगी लगन, कान्हा तेरी हा गई…. कई भजन प्रस्तुत किए जिस पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे, वहीं दिल्ली के श्री शीतल पांड ने अपने भजन तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है….. जब जब तेरी  चैखट जैसे कई भजन प्रस्तुत किए कोलकाता के श्री राज पारीक, दिल्ली की पूजा आनंद, ग्वालियर के मनोज शर्मा व दिल्ली की संगीता राठौर जैसे नामचीन कलाकार अपने श्याम भजनों दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *