February 19, 2025

डिजिटल-फर्स्ट डेट रिजॉल्यूशन कंपनी CLXNS (कलेक्शंस) 800 से ज्यादा लोगों की मजबूत टीम बनाएगी

0
646464
Spread the love

22 मार्च 2023: डिजिटल-फर्स्ट डेट रिजॉल्यूशन प्लेटफॉर्म, CLXNS ने 700 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करने की घोषणा की है। यह निश्चित तौर पर कंपनी का एक रणनीतिक कदम है, जोकि देश में तेजी से वृद्धि करने और अपनी मौजूदगी बढ़ाने के इसके लक्ष्यों के अनुरूप है।

CLXNS विभिन्न वर्टिकल्स जैसे कि प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग और डिजाइन से लेकर मार्केटिंग और डेटा एनालीटिक्स तक में नियुक्तियाँ करना चाहती है। कंपनी नेतृत्व की प्रमुख भूमिकाओं के लिये अनुभवी पेशेवरों और टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञ मध्यम-स्तर की प्रतिभाओं को लेने की इच्छुक है। नए नियुक्त कर्मचारियों की सहायता और अपनी तकनीकी क्षमताओं में भारी निवेश पर स्पष्ट ध्यान के साथ, CLXNS ने उच्च कॉम्प्लायंस एवं गवर्नेंस के साथ मापनीय, डिजिटल-फर्स्ट डेट रिजॉल्यूशन टूल्स बनाने का दूरदर्शी लक्ष्य तय किया है।

इस बारे में CLXNS के मानवजीत सिंह ने कहा, “बाजार का मौजूदा परिदृश्य अस्थिर है, लेकिन हमें लगता है कि प्रतिभा की नियुक्ति के लिये कोई समय सही या गलत नहीं होता है। हम मानते हैं कि भारत में क्रेडिट की वृद्धि की गाथा अभी शुरू ही हुई है और इसमें निश्चित रूप से और तेजी आने की गारंटी है। और इसलिये हम डेट रिजॉल्यूशन के नीतिपरक अवसरों में पहले से ही काफी वृद्धि देख रहे हैं। सीएलएक्सएनएस में हमारा एकमात्र लक्ष्य है एक मापनीय और डिजिटल-फर्स्ट डेट रिजॉल्यूशन कंपनी बनाना। इसके साथ ही, हम तकनीकी क्षमताओं में विशेषज्ञता के साथ उद्योग में प्रतिभा के एक पावरहाउस के तौर पर उभरना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि नई प्रतिभा के आने से हम पूरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के अपने लक्ष्यों के एक कदम करीब होंगे।”

CLXNS पारंपरिक डेट रिजॉल्यूशन को ग्राहकों के लिये डिजिटल तरीके से सकारात्मक अनुभवों में बदलने के मिशन पर है। कंपनी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजीज का लाभ उठाते हुए ग्राहकों को प्राथमिकता देने के नजरिये के साथ काम करती है। ताकि रिजॉल्यूशन की क्षमताओं को प्रभावित किये बिना पूरी सहानुभूति के साथ डेट रिजॉल्यूशन में सहायता प्रदान की जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *