डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म रेवफिन ने प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में $4m की रकम हासिल की

0
1245
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 25 Oct 2021: वित्तीय रूप से अलग-थलग और सीमित सेवाओं वाले सेगमेंट को सेवाएं देने वाले, एक उन्नत डिजिटल ई-मोबिलिटी उपभोक्ता लेंडिंग प्लेटफॉर्म, रेवफिन ने हाल ही में प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में इक्विटी और डेट दोनों से $4 मिलियन की रकम जुटाई है। इस फंड से देश में कम आय वाले उपभोक्ताओं में ईवी समाधानों को अपनाने में तेजी लाई जाएगी, इस फंड का इस्तेमाल करके मौजूदा मासिक लोन वितरण की दर को 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये प्रति माह तक पहुंचाकर लोन वितरण के मुहिम में विस्तार किया जाएग। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व रेडक्लिफ के धीरज जैन, लेट्स वेंचर एंजेल फंड, अनुराग और रुचिरन्स जयपुरिया (बेवरेजेज़), ऋषि कजारिया (सिरेमिक्स) और राहुल सेठ (पावर जनरेशन) ने किया। अन्य निवेशकों में अमित गोयल (केनाम), रंजीत यादव (इन्फो एज, कार देखो) शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here