दिलजीत, कृति और वरुण ने किया फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ का प्रचार

0
1330
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 25 July 2019 : आज, दिलजीत दोसांझ, कृति सेनॉन और वरुण शर्मा अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ के प्रमोशन के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। यहां के द इंपीरियल होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में फिल्म के निर्माता दिनेश विजान भी उपस्थित थे।

बता दें कि ‘अर्जुन पटियाला’ एक रोमांटिक स्पूफ कॉमेडी है। कृति सेनॉन एक क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रही हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ एक विचित्र, छोटे शहर के पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को रोहित जुगराज ने निर्देशित किया है, जबकि फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले भूषण कुमार और दिनेश विजान ने संयुक्त रूप से किया है।यह फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी।
इस मौके पर कृति ने कहा, ‘चूंकि ‘अर्जुन पटियाला’ एक कॉमेडी फिल्म है, इसलिए सेट पर बहुत ऊर्जा देखने को मिली। मुझे याद है कि फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें दिलजीत और वरुण दोनों नशे में हैं और वे बहुत कुछ अलग ऐसा कर रहे थे, जिससे केवल हंसी आ रही थी। सेट पर अपनी हंसी को नियंत्रित करने में अक्षम होने के कारण मैंने थोड़ी देर के लिए शूटिंग रोक दी।’ कृति से जब भविष्य में पुलिस वाले की भूमिका निभाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में पुलिस की भूमिका निभाना चाहूंगी, खासकर रोहित शेट्टी सर द्वारा निर्देशित फिल्म में महिला पुलिस की भूमिका।’

दिलजीत ने फिल्म के बारे में बताया, ‘मैंने कभी आउट ऑफ कॉमेडी नहीं की थी। मेरी पिछली फिल्में रोम-कॉम थीं। इस फिल्म को करने का मुख्य कारण यह था क्योंकि यह आउट आउट कॉमेडी थी। ऐसी फिल्म का हिस्सा अनना रोमांचक था, इसलिए मैं इस फिल्म का एक पात्र हूं।’
वहीं, वरुण ने फिल्म की अनूठी अवधारणा के बारे में बताया, “अर्जुन पटियाला’ एक स्पूफ कॉमेडी शैली है, जो बॉलीवुड में पहले नहीं देखी गई है। इस शैली में आप खुद का या परिस्थितियों का मजाक उड़ाते हैं। इस फिल्म में मेरी एक अलग कहानी है। हमने इस फिल्म में सच्चाई दिखाई है और दर्शकों से झूठ नहीं बोला है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here