नई दिल्लीः- भारत एक विविध देश है और हम भारतीय वास्तव में विविधता में एकता में विश्वास करते है। स्वतंत्रता दिवस भारत के इतिहास में एक मील का पत्थर है और हमें हर साल इस ऐतिहासिक दिन की वर्षगांठ को हर्ष व उल्लास का साथ मनाना चाहिए। इस साल हमने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए है, अपने 75वें अमृत महोत्सव पर पेनडाउन प्रेस के सीईओ दिनेष वर्मा ने अपने ऑफिस में अपने सैकड़ों बच्चों के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया व कई बच्चों को फ्री में झंडे व मिठाई दी।
इस अवसर पर दिनेश वर्मा ने कहा कि जिस आजाद भारत में हम सांस ले रहे है यह आजादी कितने ही वीर जवानों की कुर्बानी के बाद मिली है। इसलिए देश की एकता व अखंडता के लिए हमें निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा जो कि देश भर में लगाया जाएगा, देश प्रेम और साथ ही साथ जो हमने आजादी प्राप्त की है उसकी वैल्यू के बारे में भी इंगित करेगा, साथ ही पेनडाउन प्रेस के सीईओ दिनेश वर्मा का संदेश है कि हर कोई बिजनेस ओनर आजादी प्राप्त करें व दूसरी समस्या जैसे कि कैश फ्लो क्लाइंट का बार-बार परेशान कर रहा, अच्छे क्लाइंट ना मिलना और बिजनेस में हमेशा कमी ही रहना और कोई अपने प्रोडक्ट को किस तरह से बखूबी हमें पेश करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे को खरीदें। उन्होंने यह भी कहा कि घर को तिरंगे के रंग में सजाएं, देशभक्ति गानों पर नाचे गाए व आजादी का जश्न मनाए। यह सभी चीजें हम सबको हमेशा याद रहेगी।