New Delhi News, 03 June 2021 : कोरोना की दूसरी लहर काबू में आती दिख रही है, लेकिन पूरी तरह से कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। क्योंकि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता, सेफ्टी संभव नहीं है और तब तक सभी को अपनी दिनचर्या में मास्क, सैनिटाइजर एवं इम्युनिटी बढ़ाने वाले काढ़े को शामिल किए रहना चाहिए।
दिल्ली में इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था लगातार सभी तक मास्क, सैनिटाइजर और इम्युनिटी बढ़ानेवाले काढ़े की पहुंच आसान करने में जुटी है। आज संस्था की निर्भय वूमेन टीम के सदस्य नारायणा पुलिस थाने गए और वहां कोरोना योद्धा यानी दिल्ली पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर व इम्युनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा बांटा।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में पूनम मेहता, स्वाति शर्मा, सोनू सूरी, मीनू दिवान, मोनिका जैन, अन्नू कुमारी, सुदेश बालियान ने थाना अध्यक्ष समीर श्रीवास्तव से मुलाकात कर सभी को मास्क सैनिटाइजर एवं काढ़ा के पैकट बांटे।