नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद शनिवार को दिल्ली के सभी मंदिर खोल दिए गए। शनिवार को मंदिर मार्ग स्थित बिड़ला मंदिर के मिडिया प्रभारी आचार्य राम गोपाल शुक्ला ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के बाद दिल्ली में जहां सब कुछ खुल गया था परंतु मंदिर नहीं खोले गए थे, जिसके लिए इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने बहुत संघर्ष किया था। कई जगह ज्ञापन दिए गए प्रदर्शन किये गए। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा एवं उनकी टीम लगातार मंदिर खोलने के मुद्दे पर संघर्ष करते रहे। आज उनकी मेहनत रंग लाई है और कोरोना नियमो के साथ मन्दिर खोल दिए गए।आचार्य राम गोपाल ने कहा कि इसलिए जब मंदिर खुले तो हमने मंदिर प्रशासन की ओर से डॉ. अरोड़ा का स्वागत किया। इस मौके पर सूर्य पुत्री रश्मि मल्होत्रा संजीव गुप्ता गौरव बजाज प्रतिमा सिंह कल्याणी कुमारी भी उपस्थित रहे।