ईजमाईट्रिप ने पेश किया फ्लाइट्स, होटल्‍स, आदि पर बेजोड़ बचत के साथ ट्रैवल रिपब्लिक सेल

0
262
Spread the love
Spread the love

नई दिल्‍ली, जनवरी, 2024: भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, EaseMyTrip.com ने ट्रैवल रिपब्लिक सेल की पेशकश की है। इस सेल में फ्लाइट बुकिंग्‍स, होटल में ठहरने, बस के टिकटों, कैब रेंटल्‍स और हॉलीडे पैकेजेस पर आकर्षक छूट और ऑफर्स मिल रहे हैं। यह सेल यात्रियों को ईजमाईट्रिप के बेहतरीन डील्‍स के साथ दुनिया देखने के लिये बुला रही है।

ट्रैवल रिपब्लिक सेल के दौरान ग्राहक फ्लाइट्स पर 23%, होटल्‍स पर 60%, कैब्‍स पर 16% और बस से यात्रा पर 15% तक बचत कर सकते हैं। हॉलीडे पैकेजेस के लिये कीमतें सिर्फ 7999 रूपये से शुरू होती हैं। यह बचत पाने के लिये ईजमाईट्रिप ऐप या वेब ब्राउजर इंटरफेस पर बुकिंग करते वक्‍त प्रोमो कोड “EMTREPUBLIC” का इस्‍तेमाल करें। इसके अलावा, ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करके ज्‍यादा बचत भी कर सकते हैं।

इस सेल के लिये ईजमाईट्रिप ने अग्रणी एयरलाइन कॅरियर्स के साथ भागीदारी की है। इनमें स्‍पाइसजेट, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस, विस्‍तारा एयरलाइंस, स्‍टार एयर, अकासा एयर, अमेरिकन एयरलाइंस, एयर मॉरीशस, एयर एस्‍टाना, एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल डच एयरलाइन, डेल्‍टा एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, इजिप्‍टएयर, गल्‍फ एयर, आईटीए एयरवेज, केन्‍या एयरवेज, ओमान एयर, क्‍वांटास एयरवेज, रवांड एयर, सिंगापुर एयरलाइंस, टर्किश एयरलाइंस, वर्जिन एटलांटिक, लुफ्थांसा एयरलाइन, यूनाइटेड एयरलाइंस, एयर कनाडा और स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस शामिल हैं।

चुने गये होटल पार्टनर्स की लिस्‍ट में अमृतारा, रोसीटे होटल्‍स (दिल्‍ली और ऋषिकेश), स्‍टर्लिंग होटल्‍स, स्‍प्री होटल्‍स, क्‍लार्क्‍स इन, जस्‍टा होटल्‍स, वेलकम हेरिटैज, ली रोई, ज़ोन बाइ द पार्क, वन अर्थ, श्रीगो, एमपीटी, सुबा ग्रुप, सिग्‍नेट, बाइके, स्‍टारलिट, लॉर्ड्स, अनंता, समिट, माउंट होटल्‍स ग्रुप, सुमि याश्री ग्रुप, जैन ग्रुप होटल्‍स ऐंड रिजॉर्ट्स, तोशाली ग्रुप ऑफ होटल्‍स (भुवनेश्‍वर/ पुरी और शिमला), फतेह कलेक्‍शन, गोल्‍डन होटल्‍स (नॉर्थर्न ईस्‍ट इंडिया चेन), क्‍लब महिन्‍द्रा, रमाडा गुड़गांव सेंट्रल (गुरुग्राम) और फैब होटल्‍स शामिल हैं। हर बुकिंग के साथ आप रोमांचक इनाम पाने का मौका भी पाएंगे। इसमें आजियो, केएफसी, गाना और स्टाइच्ड जैसे जाने-माने ब्राण्‍ड्स के गिफ्ट वाउचर्स उपलब्‍ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here