नई दिल्ली, 09 दिसंबर, 2022: भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक ईज़मायट्रिप ने आज गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित नूतन एविएशन में निवेश कर इसका अधिग्रहण* करने की घोषणा की है। अधिग्रहीत* होने जा रही कंपनी भारत और विदेशों में ग्राहकों को चार्टर सॉल्यूशंस देने के व्यवसाय में संलग्न है। नूतन एविएशन चार्टर एयरक्राफ्ट को लीज करती है, जिससे ऑपरेटर्स सक्षम होकर काम करते हैं और भारत के भीतर तथा बाहर उसके ग्राहकों को चार्टर बुकिंग की सेवाएं देते हैं।
इस अधिग्रहण के साथ ईज़मायट्रिप एक नया सेगमेंट जोड़ेगी, जो उसकी वृद्धि को ‘तेजी’ देगा। यह अधिग्रहण* एक रणनीतिक फैसला है, जो यात्रा का एक व्यापक परितंत्र विकसित करने के लिये कंपनी की जारी विविधीकरण योजनाओं के अनुरूप है। इस अधिग्रहण के द्वारा कंपनी इनऑर्गेनिक वृद्धि करने और लाभ अर्जित करने पर केन्द्रित है। इससे सुनिश्चित होगा कि कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को सेवा दे और अपना विस्तार करे। इस ट्रांजेक्शन के तहत ईज़मायट्रिप की नूतन एविएशन में बड़ी हिस्सेदारी होगी। ईज़मायट्रिप के निवेश के बाद नूतन एविएशन एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में संचालित और परिचालित होना जारी रखेगी।
इस अधिग्रहण के बारे में ईज़मायट्रिप के सीईओ एवं सह-संस्थापक श्री निशांत पिट्टी ने कहा, “अधिग्राहक पक्ष होने के नाते ईज़मायट्रिप हमेशा ऐसी कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश करती है, जिनमें भविष्य में परिचालन का एक आदर्श नमूना स्थापित करने की क्षमता हो। सेवाओं के मामले में नूतन एविएशन का आइडिया बहुत नया है। निकट भविष्य में एयरक्राफ्ट चार्टर्स के लिये भारत की लगातार बढ़ने वाली मांग के साथ हम नूतन को एक भरोसेमंद, मजबूत और लाभकारी चैनल बनाता देख रहे हैं। ईज़मायट्रिप ब्राण्ड के तहत नूतन एविएशन का भविष्य क्या होगा, यह देखने के लिये हम बहुत उत्साहित हैं।”
नूतन एविएशन के संस्थापक श्री संजय मंडाविया ने कहा, “ईज़मायट्रिप के साथ एक संयुक्त उपक्रम में आना हमारे लिये बड़ी खुशी की बात है, जोकि भारत के सबसे बड़े ट्रैवेल प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इससे न केवल यात्रा उद्योग में उसकी ऑर्गेनिक ग्रोथ को सहयोग मिलेगा, बल्कि दुनियाभर में टेक्नोलॉजी से सशक्त बुकिंग चार्टर और लीजिंग एयर सर्विसेज से जुड़े कई अवसर भी खुलेंगे। उड्डयन के क्षेत्र में हमारा संयुक्त अनुभव एक नये युग की शुरूआत करेगा।”