किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि, सदन में सबसे पहले हो कृषि कानूनों पर चर्चा : डा सुशील गुप्ता

0
642
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 08 Feb 2021 : आम आदमी पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसदों ने सभापति से अनुरोध किया है कि वह मंगलवार 9 फरवरी को नियम 267 के तहत अन्य कार्यो को स्थगित कर किसानों के मुददो पर सदन में चर्चा करवाए।

सांसद डा सुशील कुमार गुप्ता, संजय सिंह तथा एनडी गुप्ता ने संयुक्त रूप से राज्यसभा के सभापति वैंकेंया नायडू को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि किसान पिछले 74 दिनों से कृषि कानूनो ंके खिलाफ आंदोलन कर रहें है। वह तीनों कृषि कानूनों को रदद करने की मांगो को लेकर कडाके की ठंड में सडकों पर है। अपनी इस लडाई में सैकडो किसान अब तक अपनी शहादत दे चुके है। दूसरा दिल्ली के विभिन्न बाॅडरों पर आंदोलन कर रहे किसानों को तोडने के लिए शौचालय, पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं तक बंद कर दी गई है। उनके आने जाने वाले रास्तों पर नुकुली कीले लगाकर उस बंद कर दिया गया है। यह सरासर मानव अधिकारों का हनन है।

ऐसे में इसकी गंभीरता को समझते हुए हम सभापति से अनुरोध करते है कि नियम 267 के तहत आप सदन में अन्य सभी विषयों से पूर्व लाखों किसानो की मांगों पर चर्चा करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here